होम /न्यूज /झारखंड /Godda News : स्कूल से कंप्यूटर की चोरी, जांच के लिए नहीं पहुंची पुलिस तो विद्यार्थियों ने कर दिया सड़क जाम

Godda News : स्कूल से कंप्यूटर की चोरी, जांच के लिए नहीं पहुंची पुलिस तो विद्यार्थियों ने कर दिया सड़क जाम

विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में चोरी की घटना हुई है. इससे पहले भी दो बार यहां चोरी का वारदात हो चूकी है. लेकिन पुलि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – गौरव कुमार झा

गोड्डा. जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के प्लस 2 नंद किशोर उच्च विद्यालय में बीती रात लाखों के कंप्यूटर, इनवर्टर, बैटरी एवं राऊटर सहित अन्य अपकरण की चोरी हो गई. सुबह जब स्कूल खोला गया तो मामले का खुलासा हुआ.

स्कूल प्रशासन के अनुसार करीब 10 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है. स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. लेकिन दोपहर तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिससे नाराज स्कूल के छात्र-छात्रों ने स्कूल के बाहर गोड्डा रघुनाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे सड़क पर दोनों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

आश्वासन देकर पुलिस ने शुरू कराया ट्रैफिक

हालांकि स्कूल के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया और परिचालन बहाल कराया. बच्चे सड़क से तो हट गए, लेकिन कक्षा में जाने से साथ इंकार कर दिया. उनका कहना था कि जब तक चोर पकड़े नहीं जाएंगे व स्कूल से चोरी हुए सामान बरामद नहीं होती. वे स्कूल परिसर के मैदान में ही डटे रहेंगे.

पुलिस के ढुलमुल रवैये पर सवाल

स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में चोरी की घटना हुई है. इससे पहले भी दो बार यहां चोरी का वारदात हो चुकी है. लेकिन पुलिस चोर को पकड़ नहीं पाई. यही कारण है कि एक बार फिर से चारों ने स्कूल पर हाथ साथ किया है. इस बार भी पुलिस की रवैया ढुलमुल ही है. सुबह ही पुलिस को दी गई. लेकिन अभी कोई नहीं पहुंचा है.

वहीं, पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी राजेश कुमार की माने तो सूचना के कुछ देर बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले का खुलासा किया जाए और आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई सामानों को बरामद किया जाए.

Tags: Godda news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें