आदित्य आनंद
गोड्डा. जिले के देवदाड़ थाना क्षेत्र के सूंडमारा उत्तर टोला में नदी के पास 13 मार्च को पुलिस ने एक अज्ञात महिला का सिर व एक हाथ कटा शव बरामद किया था. आज इस मामले का खुलासा कर दिया गया. पुलिस ने मामले में दो बहनों को गिरफ्तार किया और एक आरोपी फरार चल रहा है. दरअसल, महिला की हत्या उसके पति ने अपनी पहली पत्नी के साथ मिलकर की थी. मृतिका मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली थी.
दरअसल, शव मिलने के बाद एसपी नाथु सिंग मीणा ने एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद मौके से संकलित साक्ष्य व वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कुछ व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. इस दौरान रोहिता देवी ने स्वीकार किया कि उसका पति, जो बांका जिले की पुनर्वास थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह 4 वर्ष पहले काम करने के लिए सिकंदराबाद(हैदराबाद) गया हुआ था, जहां देविका नाम की लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था. वह मूल रूप से उड़ीसा की रहने वाली थी.
शादी के बाद कुछ दिन पहले जब संजय घर आया तो उसे पता चला कि संजय ने हैदराबाद में देविका नाम की लड़की से शादी कर ली है. जिसका वह विरोध करने लगी. यह बात उसने गोड्डा के सूंडमारा में रहने वाली अपनी बहन सुमन देवी को बताई. इसके बाद योजना बनाकर वह बहन के घर आई और संजय ने देविका को लेकर सिकंदराबाद से 12 मार्च को सूंडमारा पहुंचा.
उसी दिन रात में करीब 9:00 बजे घूमने के बहाने संजय देविका को लेकर घर से बाहर निकला. उसी क्रम में संजय के द्वारा देविका के सिर पर पीछे से लाठी से वार किया गया. जिससे वह गिर पड़ी. फिर रोहिता ने दबिया से उसका गला काट और दाहिना हाथ काट डाला. उसके हाथ बने गोदने को भी ब्लेड से काटा गया. फिर पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर कई बार वार किया गया. शरीर को नदी में फेंक दिया गया व उसके सिर व हाथ को प्लास्टिक में डालकर वहां से थोड़ी दूरी पर जमीन में गाड़ दिया गया.
एसपी नाथु सिंग मीणा ने बताया कि पुलिस ने रोहिता व उसकी बहन सुमन देवी को गिरफ्तार पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं अभियुक्त संजय राय फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Godda news, Jharkhand news
कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखती है वाइट आउटफिट्स, गर्मियों में करें ट्राई, इन सेलेब्स से लें आइडिया
कभी बॉलीवुड की आइटम गर्ल थीं मोनालिसा, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म से बनीं भोजपुरी हीरोइन, होटल में भी...
अल्लू अर्जुन से लेकर प्रभास, साउथ के सुपरस्टार भी हैं Shah Rukh Khan के फैन, SRK को मानते हैं प्रेरणा