होम /न्यूज /झारखंड /Godda: विसर्जन के दौरान रो पड़ी माता सरस्वती! जानें पुजारी के दावे का सच

Godda: विसर्जन के दौरान रो पड़ी माता सरस्वती! जानें पुजारी के दावे का सच

पंडित मनोज ठाकुर का दावा है कि विदाई के दौरान जब सभी लोगों की आंखें नम थी तो उसी भाव में मां की आंखों से भी आँसू निकल ग ...अधिक पढ़ें

आदित्य आनंद
गोड्डा: 
कहते है आस्था में इतनी शक्ति होती है कि वो पत्थर में भी जान डाल देती है. विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को पूरे भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई. इस दौरान झारखंड के गोड्डा के पुष्पांजलि के निकट ब्लू स्टार कमेटी के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित की गई थी.

पंडित मनोज ठाकुर का दावा है कि विदाई के दौरान जब सभी लोगों की आंखें नम थी तो उसी भाव में मां की आंखों से भी आंसू निकल गए. राजू सिंह ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से मां शारदे की मूर्ति स्थापित की जा रही है. लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ था. आज पहली बार यह चमत्कार हुआ है. माता ने यहां अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है.

पंडित का दावा कितना सच ?
पंडित मनोज ठाकुर गोड्डा कोर्ट में अधिवक्ता है और पूजा-पाठ भी कराते है. उनका दावा है कि माता सरस्वती की प्रतिमा से शनिवार को आरती पूजन के दौरान करीब 11 बजे दिन में आँखों से आंसू निकलने लगे. जो शाम के 4 बजे तक जारी रहा. ऐसा संभव है जब सच्चे मन से कोई माता की आराधना करता है तो माता का संदेश किसी भी रूप में भक्तों को मिल जाता है. जब सभी माता के विसर्जन के दौरान सभी भावुक हुए तो माता भी भावुक होकर रो पड़ीं.

Tags: Godda news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें