होम /न्यूज /झारखंड /OMG ! कार की 'जिद्द' के आगे फेल हो गए चोर, चाहकर भी चुराकर भाग नहीं पाए

OMG ! कार की 'जिद्द' के आगे फेल हो गए चोर, चाहकर भी चुराकर भाग नहीं पाए

पुलिस ने बताया कि अभी तक जांच से लग रहा है कि कोई चोर गाड़ी चोरी कर भाग रहा था. इसी दौरान कार बंद होने की वजह से यहां छ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – गौरव कुमार झा

गोड्डा. गोड्डा में एक अनोखी वारदात सामने आई है. यहां चोरों ने एक कार को चोरी कर लिया. कार को लेकर वह कुछ दूर गए, उसके बाद कार बंद हो गई. चोरों ने काफी देर तक कार को स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई, जिसके कारण चोर कार को सड़क पर छोड़ कर भाग गए.

नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी मोहल्ले में आज अहले सुबह ग्रामीणों ने एक लावारिस कार को देखा. जिसके बाद इसकी सूचना नगर थाने को दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि रात के करीबन 1:00 बजे मोहल्ले में कार लाकर खड़ी की गई थी. जिसे सुबह देखा गया. गांव में कोई भी कार पर दावा करने वाला नहीं था. कार की एक तरफ की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था व गाड़ी में कुछ कागजात बिखड़े पड़े थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

कार मालिक ने पुलिस को दी सूचना

नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि गाड़ी का एक शीशा टूटा हुआ है और स्टार्टिंग में परेशानी आ रही है. जिसके बाद गाड़ी मालिक का पता किया गया. गाड़ी मालिक ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी को साकेतपूरी मोहल्ले में स्थित मौदान में पार्क किया था. जो कार की बरामदगी वाली जगह से एक किमी की दूरी पर है. कार मालिक जा जाकर देखा को मैदान में उसकी गाड़ी नहीं थी. इस बाद पुलिस ने उसे गोढ़ी मोहल्ले बुलाया.

चोरी का है मामला- पुलिस

राकेश दास ने बताया कि वह भागलपुर का रहने वाला है और एमआर का काम करता है. काम के सिलसिले से गोड्डा आया था. साकेतपूरी मोहल्ले स्थित एक मित्र के घर रात्रि विश्राम कर रहा था. कार को मोहल्ले के मैदान में पार्क कर दिया था. चाबी उसके पास है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी तक जांच से लग रहा है कि कोई चोर गाड़ी चोरी कर भाग रहा था. इसी दौरान कार बंद होने की वजह से यहां छोड़ कर फरार हो गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. कार गाड़ी मालिक को सौंप दिया गया.

Tags: Godda news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें