होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, अगले दो दिन इन जिलों में बारिश की संभावना

झारखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, अगले दो दिन इन जिलों में बारिश की संभावना

झारखंड में भीषण गर्मी के बीच बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

झारखंड में भीषण गर्मी के बीच बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की आशंका है. ब ...अधिक पढ़ें

रांची. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे झारखंड के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत रहेगी. राज्य के तापमान में दो या तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है, हालांकि यह कुछ दिन ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार इसी महीने में भी लोगों को भीषण गर्मी झेलनी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक कम बारिश होने की वजह से गर्मी में इजाफा होगा.

आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में रांची में काफी कम बारिश हुई है. मई में स्थिति में सुधार होने की संभावना है. मौसम विभाग के स्तर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इस हफ्ते रांची में हल्की बारिश होगी. टर्फ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन कायम रहने से राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को हल्की बारिश के आसार हैं. धनबाद, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी रामगढ़ और हजारीबाग में कुछ जगहों पर 3 से 6 मई तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग ने बताया है कि 10, 11, 13, 26 और 27 मई को बारिश हो सकती है. यानी इस महीने में 10 दिनों में 22 मिलीमीटर बारिश होगी. मई में कुल 22 मिलीमीटर बारिश, जून में 65 मिलीमीटर, जुलाई में 177 मिलीमीटर और अगस्त में 188 मिलीमीटर बारिश होने के आसार हैं. एक मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री, दो मई को 37 डिग्री, तीन मई को 37 डिग्री, चार मई को 38 डिग्री, पांच मई को 38 डिग्री, छह मई को 37 डिग्री और सात मई को 38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रह सकता है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मई के दूसरे हफ्ते से बारिश हो सकती है, हालांकि गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.

Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें