होम /न्यूज /झारखंड /Godda news: ये चलते-फिरते पीस देते हैं सत्तू, आप भी कॉल कर बुला सकते हैं घर, जानें डिटेल्स

Godda news: ये चलते-फिरते पीस देते हैं सत्तू, आप भी कॉल कर बुला सकते हैं घर, जानें डिटेल्स

गोड्डा में इन दिनों चलती-फिरती सत्तू मिल तेजी से फेमस हो रही है. ये जनाब अपनी बाइक पर ही सारा सेटअप लगा रखे हैं और घूम- ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आदित्य आनंद

गोड्डा: जिले के महागामा में इन दिनों चलती-फिरती सत्तू मिल खासा चर्चा में है. एक बाइक पर सत्तू पीसने वाली मशीन के साथ एक जेनरेटर भी सेट किया गया है और महागामा के विभिन्न मोहल्लों व बाजारों में घूम-घूमकर सत्तू पीसा जाता है. लोगों को आंखों के सामने पिसा हुआ शुद्ध चने का सत्तू बाज़ारों से भी कम कीमत में मिल जाता है.

इस चलती-फिरती मिल के संचालक रौशन कुमार ने बताया कि वह सिर्फ चने का ही सत्तू बेचते हैं, ताकि लोगों को मिलावट की आशंका न हो. वह रोजाना घुम-घुमकर 25-30 किलो सत्तू बेच लेते हैं. बताया कि बाज़ार में जहां चने का सत्तू 120 से 150 रुपये प्रति किलो में मिलता है, वहीं इस चलंत मिल पर सत्तू मात्र 100 रुपये प्रति किलो में लोगों को उपलब्ध करा देते हैं.

रौशन के सत्तू के फैन हैं लोग
वहीं, महागामा के केचुआ चौक निवासी व रौशन कुमार के सत्तू के नियमित ग्राहक राजेन्द्र चौबे और ललन सिंह ने बताया कि रौशन का सत्तू खाने के बाद अब दूसरी जगह से सत्तू नहीं लेते हैं. इसका सत्तू शुद्ध होता है और आंख के सामने वह पीसकर देता है. साथ ही दाम भी बाजार से कम रखा है. इसलिए जब भी सत्तू लेना होता है तो रौशन को कॉल करके बुला लेते हैं. बाजार में मिलावट का डर रहता है, लेकिन इसके पास शुद्ध सत्तू मिलता है. आप भी रौशन के मोबाइल नंबर 7806845268 पर कॉल कर उसे बुला सकते हैं.

चने के सत्तू के फायदा
बता दें कि चने का सत्तू स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसके नियमित सेवन से गैस व कब्ज़ से छुटकारा मिलता है. मधुमेह जैसी बीमारियों के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके साथ-साथ गर्मी के दिनों में ये पेट को भी ठंडा रखता है. वहीं, इसे झारखंड में लोग नमक, अचार और प्याज़ के साथ गूथ कर बड़े ही चाव से खाते हैं. कई लोग इसे नाश्ते के रूप में घोल कर भी पीते हैं. वहीं, लिट्टी बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Vendor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें