रिपोर्ट- गौरव झा
गोड्डा. झारखंड के गोड्डा जिले ते मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकलुकी गांव में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 152 पर सुरक्षा में तैनात सिपाही ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. मिली जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में धुत विनय उरांव गुमला का रहने वाला है और जिला पुलिस जवान के ट्रेनिंग सेंटर से उसे इलेक्शन ड्यूटी के लिए गोड्डा भेजा गया था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह पोलिंग शुरू होने से पहले से ही सिपाही शराब के नशे में था. और ड्रेस खोल शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब के नशे में सिपाही मतदान करने आए ग्रामीणों को भी गाली गलौज कर रहा था.
वहीं नशे में धुत सिपाही की माने तो कल रात से ही उन्हें खाना नहीं मिला और कुछ समुचित व्यवस्था नहीं थी. इस वजह से उसने आज सुबह शराब का सेवन कर लिया.
करीब 4 घंटे के हंगामा के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी को जब इस बात की सूचना मिली तो नशे में धुत सिपाही को बूथ से ले जाया गया.
इस घटना से पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर शराब के नशे में धुत एक सिपाही 4 घंटे तक बूछ पर हंगामा मचाता रहा और मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना तक नहीं मिली. निश्चित रूप से मतगणना केंद्र में मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी रही होगी, तो फिर मजिस्ट्रेट ने शिकायत क्यों नहीं की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Godda news, Jharkhand Panchayat Elections