गोड्डा. 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय और नियोजन नीति बनाने के लिए सरकार पर दवाब बनाने को लेकर मंगलवार को बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम घर छोड़कर निकल गए. गोड्डा जिले के नूनाजोर स्थित अपने घर से सुबह करीब 10 बजे वह अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए. वहां से वह बोरियो पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.
यहां से लोबिन बरहेट के भोगनाडीह जाएंगे और वहां सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वहां की मिट्टी से तिलक करेंगे और उनके वंशजों से मिलेंगे. पाकुड़ में भी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रांची जाएंगे. लोबिन हेमब्रम के आगे के कार्यक्रम के बारे में नहीं बताया गया है. लेकिन, 15 अप्रैल को घाटशिला में होनेवाले महाजुटान में वह शामिल होंगे.
विभिन्न जिलों की यात्रा के बाद लौटेंगे घर
लोबिन हेम्ब्रम पूरे एक माह तक राज्य के विभिन्न जिलों की यात्रा करेंगे. इसके बाद अपने घर लौटेंगे. लोबिन के विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि सभी लोग अपने विधायक को विदा देने के लिए आए हैं. विधायक 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व नियोजन नीति बनाने की मांग और एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं. वे लोग इस अभियान के साथ हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं का भी मिल रहा साथ
अपनी ही सरकार को पर सवाल करने वाले लोबिन को कुछ झामुमो कार्यकर्ताओं का भी साथ मिल रहा है। मालूम हो कि इससे पहले सरकार के विरोध में और स्थानीय और नियोजन नीति की मांग को लेकर लोबिन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर सरकार को सकते में डाल दिया था। इधर, अब झामुमो छोड़ चुके सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने धनबाद-बोकारो में लोगों को अपने साथ मिलाकर स्थानीय नीति की मांग तेज कर दी है।
राहुल देव कुमार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand Government, Jharkhand News Live, Jharkhand Politics