Advertisement

'नो हेलमेट नो फ्यूल' गोड्डा पुलिस का विशेष अभियान शुरू, इस तरह आए बाइक सवार तो भी नहीं मिलेगा पेट्रोल

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Godda News: गोड्डा पुलिस ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इसके तहत अब अगर बिना हेलमेट लगाए वाहन चालक पेट्रोल लेने गए तो उन्होंने तेल नहीं मिलेगा. इसके अलावा..

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

गोड्डा. अब दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल लेने के लिए सिर्फ पैसे ही नहीं, बल्कि एक और जरूरी चीज की भी जरूरत होगी. गोड्डा पुलिस ने ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत की है, जो जोर-शोर से चल रहा है. इस अभियान के तहत गोड्डा पुलिस हर पेट्रोल पंप पर पोस्टर और बैनर चिपका रही है. बिना हेलमेट वाले लोगों को फ्यूल देने पर पेट्रोल पंप मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी.

गोड्डा में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए, गोड्डा पुलिस ने सोमवार को इस अनोखी पहल की शुरुआत की है. अब गोड्डा में बाइक चालकों को पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. महागामा अनुमंडल पुलिस अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि गोड्डा पुलिस ने ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत की है.
अगर ऐसे आए बाइक सवार तो…
आगे बताया, इसके तहत जिले भर में पुलिस द्वारा सभी पेट्रोल पंप पर जाकर लोगों को इस अभियान के बारे में बताया गया. हर फ्यूल स्टेशन पर ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ के पोस्टर भी चिपकाए गए. पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल लेने आए बाइक चालकों को पेट्रोल देने से मना किया. महागामा थाना प्रभारी दिनेश महली ने सभी फ्यूल स्टेशन के कर्मियों को कड़ी हिदायत दी कि किसी भी बाइक चालक को बिना हेलमेट पेट्रोल न दें. इसके साथ ही जो ट्रिपल राइड आते हैं, उन्हें भी पेट्रोल न दें.
कोई जबरदस्ती करता है तो…
आगे कहा, अगर कोई ग्राहक जोर-जबरदस्ती करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. महागामा थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग अवश्य करें और सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें, ताकि आप वाहन चलाते वक्त सुरक्षित रह सकें.
homejharkhand
'नो हेलमेट नो फ्यूल' गोड्डा पुलिस का अभियान शुरू, बाइक सवार ये बात भी जान लें
और पढ़ें