आदित्य आनंद
गोड्डा. रमजान के दौरान हर वर्ष झारखंड के गोड्डा के बाजारों में फलों की मांग बढ़ जाती है. फल दुकानदार थोक में हर प्रकार के फल लाकर इसकी बिक्री करते हैं. गोड्डा के असनमनी चौक स्थित मस्जिद के सामने रमजान को लेकर फल दुकानों में खासी भीड़ देखी जा रही है. रमजान के आते ही फल गोदामों में भारी मात्रा में तरबूज उतर चुके हैं.
रोजेदार इस बार तरबूज अधिक खरीद रहे हैं. तरबूज खरीदने आए अजीम साहब बताते हैं कि रमजान में दिन भर गर्मी में भूखे-प्यासे रहने से प्यास काफी लगती है, ऐसे में तरबूज भूख के साथ-साथ प्यास को भी बुझाता है. इसलिए शाम के समय जब रोजा खोलते हैं तो तरबूज खाना अधिक पसंद करते हैं.
तरबूज बेच रहे मोहम्मद इस्माइल बताते हैं कि वो रमजान को लेकर मस्जिद के सामने तरबूज की दुकान लगाते हैं. क्योंकि रोजेदार तरबूज अधिक खरीदते हैं. रमजान में गोड्डा में तरबूज का मूल्य पूरे महीने चढ़ा रहता है. अभी 30 रुपये प्रति किलो के भाव से यहां तरबूज की बिक्री हो रही है. जबकि, रमजान के बाद तरबूज का दर 15 से 20 रुपए किलो हो जाता है.
तरबूज खाने के हैं कई फायदे
तरबूज खरीद रहे मो. फारूक व रजा अहमद ने बताया कि इस बार रमजान गर्मी के मौसम में पड़ा है. रोजा रखना थोड़ा कठिन लग रहा है. ऐसे में तरबूज काम का फल साबित हो रहा है. यह मौसमी फल है जिसमें 90 प्रतिशत से भी अधिक पानी की मात्रा होती है. साथ ही, तरबूज में फाइबर, पोटैशियम, आयरन और विटामिन-ए, सी व बी भी मौजूद होता है. तरबूज खाने से गर्मियों में लू कम लगता है. साथ ही, प्यास भी कम लगता है. इसके अलावा, तरबूज खाने से त्वचा भी खिली हुई रहती है.
गोड्डा में रमजान को लेकर तरबूज के साथ-साथ अन्य फलों की बिक्री में तेजी आई है. इसका असर इसके दामों पर भी दिख रहा है. इन दिनों यहां अंगूर 80 रुपये किलो, केला 40 रुपये दर्जन, सेब 160 रुपये किलो, नारंगी 100 रुपये किलो, अनार 150 रुपये किलो के दर से बिक रहा है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Ramadan, Ramzan
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा