सीआरपीएफ में कोबरा कमांडो के तौर पर पदस्थ रहे निरंजन कुमार मंडल.
रिपोर्ट – आदित्य आनंद
गोड्डा. जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के मैंनाचक गांव में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान निरंजन कुमार मंडल की मृत्यु हो गई. उनके निधन के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मातम पसर गया है. वह सीआरपीएफ में कोबरा कमांडो के रूप में हजारीबाग में पोस्टेड थे. बीते 6 जनवरी को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में पूरी बटालियन की बस पलट गई थी, जिसमें निरंजन मंडल घायल हुए थे और उनके सिर पर भी चोट आई थी. इसके बाद उन्हें विभाग द्वारा आराम के लिए घर भेजा गया था.
निरंजन 28 जनवरी को छुट्टी पर घर आए थे. उन्होंने अपने घर वालों को इस दुर्घटना की जानकारी दी थी. बुधवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्हें तुरंत इलाज के लिए पीरपैंती ले जाया गया. वहां स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर के रास्ते में ही निरंजन ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक निरंजन अपने माता-पिता इकलौते बेटे थे और वर्ष 2018 में उनकी शादी बिहार के भागलपुर जिला के गोराडीह थाना क्षेत्र के घिया गांव में खुशबू कुमारी से हुई थी. वह अपने पीछे पत्नी के साथ ही 3 साल के एक बेटे को भी छोड़ गए हैं. निरंजन के घर में उनके माता पिता और उनकी चार बहनें हैं. तीन बहनों की शादी हो चुकी है. चौथी बहन की शादी की जिम्मेदारी निरंजन पर ही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CRPF Jawan Death, Godda news