होम /न्यूज /झारखंड /Godda News: समीम को है सांप से खेलने का शौक, वीडियो वायरल, 150 से अधिक रेस्क्यू को दिया अंजाम

Godda News: समीम को है सांप से खेलने का शौक, वीडियो वायरल, 150 से अधिक रेस्क्यू को दिया अंजाम

X
हाथ

हाथ से सांप पकड़ता समीम

गोड्डा में हाथ से सांप पकड़ने वाला समीम का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक सांप को हाथ से पकड़ता हुआ दिख रहा है. इ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आदित्य आनंद

गोड्डा. गोड्डा में हाथ से सांप पकड़ने वाला समीम का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक सांप को हाथ से पकड़ता हुआ दिख रहा है. इस क्रम में वह सांप से जरा भी डर नहीं रहा है. हालांकि वीडियो देखने वाले कांप जा रहे है, लेकिन समीम को हाथ से ही सांप पकड़ने की आदत हो गई है. बताया जा रहा है कि उसके हाथ में दिख रहा सांप का नाम दूधिया खरीद है. जो काफी जहरीला होता है.

दरअसल, गोड्डा शहर में रहने वाले टुनटुन साह के घर एक सांप निकला था. जिसे देख लोग डरने लगे. सांप घर से भाग नहीं रहा था. ऐसे में घर के सभी सदस्य घर से बाहर आ गए. कोई सांप के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सक रहा था. इसके बाद किसी ने समीम को फोन पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद समीम पहुंचा और सांप को पकड़ लिया.

हाथों से पकड़ते है सांप
समीम ने न्यूज18 लोकल को बताया कि वह पेशे टेंट संचालक है लेकिन बचपन से सांप पकड़ने का शौक है. इसलिए बगैर किसी औजार के हाथ से ही सांप पकड़ लेता है . इससे पहले भी कई जहरीले सांप पकड़ चुका है. उसने बताया कि अभी तक करीब 150 सांप पकड़ चुका है. वह सांप को मारता नहीं है. उसे जंगल में छोड़ देता है. कहीं सांप निकले तो मोबाइल नंबर 7250357625 पर फोन पर उससे संपर्क कर सकते है.

Tags: Godda news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें