गौरव कुमार झा
गोड्डा. झारखंड के गोड्डा में फूड प्वाइजनिंग की वजह से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार गये. इनको प्याज (सग्गा प्याज) का पकौड़ा खाना भारी पड़ गया. घटना जिले के मोतिया ओपी क्षेत्र के सदर प्रखंड के डुमरिया गांव की है. एक-एक कर सभी को दस्त व उल्टी होने लगी. इनमें दो बच्चे, तीन महिला व एक पुरुष शामिल हैं. आनन-फानन में इन सभी को सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद इनको भर्ती कर इलाज शुरू किया. उपचार के बाद अब सभी की हालत ठीक है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले सुशांक झा के घर दोपहर के भोजन में दाल-चावल और सब्जी बनी थी. साथ में सग्गा प्लाज के पकौड़े भी तले गये थे. परिवार के लोगों ने एक साथ भोजन किया. लेकिन, इसके थोड़ी देर में एक सदस्य की तबीयत बिगड़ गई. उसको दस्त व उल्टी होने लगी. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता देखते ही देखते सभी को दस्त व उल्टी शुरू हो गई. इसके बाद, सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद सभी की तबीयत में सुधार है.
सुशांक झा ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी घर में दाल-चावल और सब्जी बनाया गया था. आज स्पेशल में सग्गा प्याज का पकौड़ा बनाया गया था. दोपहर का भोजन करने के बाद एक-एक कर सभी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. हालांकि इलाज के बाद अब सभी की स्थिति ठीक है. जल्द ही अस्पताल से छुट्टी करा कर सभी लोग घर लौटेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adulteration, Godda news, Jharkhand news