रिपोर्ट- गौरव झा
गोड्डा. लद्दाख सड़क हादसे में झारखंड के गोड्डा जिले के एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान पोड़ैयाहाट प्रखण्ड के पंचरत्न गांव निवासी सुन्नी लाल हेम्ब्रम के रूप में हुई. सुन्नीलाल 8 महीने पहले नौकरी के लिए लद्दाख गया हुआ था. गांव में भाई की शादी होने वाली थी. इसलिए वह घर आ रहा था. लेकिन लद्दाख से जम्मू जाने के दौरान उसकी गाड़ी खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई. हालांकि इस घटना में सुन्नीलाल का एक साथी अरविंद यादव सुरक्षित बच गया. अरविंद भी पंचरत्न गांव का ही रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक उस गाड़ी में 10 लोग सवार थे जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई. घायल अरविंद यादव को जम्मू से गांव लाया जा रहा है. मृतक सुन्नीलाल हेम्ब्रम के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चियां हैं. पत्नी मरियम हासदा ने बताया कि पति पैसा कमाने लद्दाख गये थे. वहां उनकी मौत हो गई. अब घर कैसे चलेगा. उनलोगों को देखने वाला कोई नहीं है.
घायल अरविंद यादव की मां ने बताया कि उस गाड़ी में जितने लोग सवार थे सभी की मौत गाड़ी खाई में गिरने की वजह से हो गई. सिर्फ अरविंद ही जिंदा बच पाया है. उसके चेहरे और आंखों पर गंभीर चोटें आई हैं. मां ने बताया कि जिस ठेकेदार ने इनलोगों को नौकरी पर लगाया था उसने ही बताया कि ये लोग दुर्घटना का शिकार हो गये.
सन्नी और अरविंद के साथ काम कर रहा मंझला मरांडी लद्दाख से घर लौटा है. मंझला मरांडी ने बताया कि दो गाड़ियों से मजदूर जम्मू जा रहे थे. पीछे से आ रही गाड़ी में सुन्नीलाल समेत 10 लोग सवार थे. गाड़ी खाई में गिर गई जिससे इसमें सवार 9 मजदूरों की मौत हो गई. वह आगे की गाड़ी में सवार था. इसलिए सही सलामत घर लौटा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Godda news, Jharkhand news