रिपोर्ट : गौरव कुमार झा
गोड्डा. नगर थाना क्षेत्र के बड़हरा से पंचायतों का एक अजीबो-गरीब फैसला आज सामने आया है. यहां पंचायत ने एक महिला को कटवा (गांव से बाहर) कर दिए जाने का आदेश दिया है. महिला ने पंचों की बात मानने से इनकार कर दिया था, इसलिए पंचायत ने यह फैसला सुनाया है. पंचों के इस फैसले के खिलाफ महिला ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल, बड़हरा की रहनेवाली खतीजा नाम की महिला ने अपने पति खुर्शीद पर गुजारा भत्ता का केस किया था. इस केस का आधार खुर्शीद की दूसरी शादी थी. उसके बाद से खुर्शीद उसे लगातार गुजारा भत्ता दे रहा था. खतीजा के मुताबिक, पिछले दिनों गांव में एक पंचायत रखी गई. गांव वाले चाहते थे कि खतीजा यह केस वापस ले ले. इस बाबत हुई पंचायत ने भी खतीजा को यही कहा. लेकिन खतीजा ने केस वापस लेने से इनकार कर दिया. पंचायत के दौरान पंचों ने उसे पंचायत में उपस्थित रहने को लेकर सिग्नेचर करने को कहा, पर खतीजा ने हस्ताक्षर नहीं किए. सिग्नेचर नहीं करने पर पंच ने फैसला सुनाया कि खतीजा पंचों की बातों को नहीं मान रही तो इसे कट्टू कर दिया जाए, यानी गांव से बाहर कर दिया जाए.
बड़हरा के ही रहनेवाले खुर्शीद ने बताया कि खतीजा से उसने कोर्ट मैरिज की थी. शादी के 4 दिन बाद गांववालों की सहमति से खुर्शिद ने दूसरी शादी ललमटिया की मरियम से कर ली थी. खतीजा का कहना है कि इस मामले के 8 साल गुजर जाने के बाद अब गांववाले दबाव बना रहे हैं कि केस वापस ले लो. गांव और पंचों के दबाव में न आने पर पंचायत ने आदेश जारी किया कि खतीजा को कटवा कर दिया जाए.
पंच के मुताबिक, हमने यह नहीं कहा कि गांव से बाहर कर दिया जाए. हमने तो बस यह कहा कि हम उनसे बातचीत अब नहीं करेंगे. पहले भी इनसे हमारी बातचीत बहुत कम होती थी. लेकिन खतीजा बताती हैं कि पिछले दिनों उसकी बहन के लड़के की शादी थी. पूरे गांव को न्योता दिया गया था कि शादी में आएं. लेकिन पंचों ने फैसला सुनाया कि जो भी उनके घर शादी में जाएगा उन्हें 551 रुपए जुर्माना भरना होगा. न चुकाने पर उनका भी कटवा कर दिया जाएगा. खतीजा के मुताबिक, यही वजह है कि उसकी बहन के यहां शादी में बहुत कम लोग आए. इस पूरे मामले में खतीजा ने पंचों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime against women, Godda news, Jharkhand news