रिपोर्ट- गौरव झा
गोड्डा. झारखंड के गोड्डा में लगातार चोरी की घटना घट रही है. और इस बार पुलिस के घर ही चोरों ने हाथ साफ कर लिया. दरअसल चोरों ने इस बार जिस घर में हाथ साफ किया, वह नगर थाने के बिल्कुल पीछे है. घर के मालिक प्रीतम कुमार और गौतम कुमार दोनों पुलिस विभाग में है. एक भाई आरपीएफ में कॉन्स्टेबल हैं, तो दूसरा भाई गौतम कुमार बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. दोनों भाई बाहर रहते हैं, जबकि घर में ताला लगा हुआ था.
प्रीतम कुमार ने बताया कि चोरों ने बड़ी आसानी से चोरी की है, चोरों ने पहले घर की बिजली को काटा, फिर घर में दाखिल हुए. उनकी माने तो घर से चोरों ने करीब एक लाख रुपये से ऊपर का जेवर और कैश चुराए. उन्होंने बताया कि घर में ताला बंद था और दोनो भाई अपने- अपने कार्यस्थल पर थे. एक भाई जमुई, तो दूसरे कहलगांव में पोस्टेड हैं. आज सुबह जब आसपास के लोगों द्वारा सूचना दी गई तो शाम के वक़्त वो घर पहुंचे हैं.
घर के मालिक ने बताया कि पहले भी उनके घर में चोरी हो चुकी है, पर पुलिस द्वारा कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई है. जिस वजह से चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. प्रीतम कुमार ने बताया कि 4 महीने पहले उनके घर से चोरों द्वारा इन्वर्टर की बैटरी चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद परिवार में रह रही महिलाओं के अंदर डर भर गया अंततः उन्हें यहां से ले जाना पड़ा. उन्होंने बताया कि पहले भी उनके घर पर चोरी हो चुकी थी. थाने में केस भी किया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Godda news, Jharkhand news