होम /न्यूज /झारखंड /Godda News: कई राज्यों से आएंगे श्रद्धालु, यहां हो रहा तीन दिवसीय राष्ट्रीय सुखद सत्संग, जानें तैयारियां

Godda News: कई राज्यों से आएंगे श्रद्धालु, यहां हो रहा तीन दिवसीय राष्ट्रीय सुखद सत्संग, जानें तैयारियां

X
राष्ट्रीय

राष्ट्रीय सुखद सत्संग

सत्संग के आयोजक सुबोध साह और राम प्रकाश ने बताया कि जो भी सत्संगी अन्य राज्यों से आ रहे हैं. उनके विश्राम के लिए विशेष ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आदित्य आनंद

गोड्डा: उर्जानगर राजेन्द्र स्टेडियम में शनिवार एक अप्रैल से तीन दिवसीय राष्ट्रीय सुखद सत्संग का आयोजन किया जा रहा है. इसमें करीब 30 से 35 हजार सत्संगी देशभर से आएंगे. तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय सत्संग को लेकर जिले भर के सुखद सत्संग कार्यकर्ता पिछले 1 महीने से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. शनिवार से शुरू होने वाले इस सत्संग की तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं.

1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक रोजाना दोपहर के 2:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक यह सत्संग होना है. देश के अलग-अलग राज्यों से कई श्रद्धालु सत्संग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. जिसे फिलहाल उर्जानगर के विवाह भवन में आश्रय दिया गया है. इसमें बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से करीब दर्जनों सत्संगी पहुंचे हुए हैं.

संती कबीर के विचारों से होंगे अवगत
सत्संग के आयोजक सुबोध साह और राम प्रकाश ने बताया कि जो भी सत्संगी अन्य राज्यों से आ रहे हैं. उनके विश्राम के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. ये सत्संग कबीरपंथी है. जिसमें संत कबीर के मार्गदर्शन में चलने वाले भक्त असंग देव महाराज के द्वारा प्रवचन किया जाएगा और संत कबीर के दोहे के साथ उनका सारांश लोगों को बताया जाएगा. साथ ही संत कबीर के कहे गए वाणी को उल्लेखित करते हुए उनके विचारों से गोड्डा वासियों को अवगत कराया जाएगा.

भंडारे का भी आयोजन
सत्संग में आए सभी सत्संगओं के लिए 3 दिनों तक सुबह दोपहर शाम भंडारे की भी व्यवस्था की गई है. वहीं इस सत्संग में पूरे स्टेडियम में वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की है. ताकि बारिश में भी सत्संग में किसी प्रकार की बाध्यता न हो.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Kabir

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें