आदित्य आनंद
गोड्डा. झारखंड के गोड्डा में गुरुवार को झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने गीत गाकर अनोखे तरीके के झारखंड सरकार का विरोध किया. कर्मचारियों ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए गीत गाया कि ‘काहे छोड़ देल्हा हेमंत बाबू, दिलवा में उठेला तूफान हो’.
इस अनोखे विरोध-प्रदर्शन को देख कर वहां लोगों की भीड़ लग गई. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हेमंत सोरेन सरकार उन लोगों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है. इसलिए उन्होंने एक दिवसीय धरना गोड्डा के अशोक स्तंभ परिसर में दिया है. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने बताया कि उन लोगों की कुछ प्रमुख मांगे हैं जो सरकार पूरा नहीं कर रही है. इसमें मनरेगा कर्मचारियों का स्थायीकरण, वेतनमान नियम में संशोधन सहित अन्य मांगें हैं.
उन्होंने कहा कि जब इस बारे में सरकार के प्रतिनिधि से बात की जाती है तो सरकार की सोच सकारात्मक लगती है. लेकिन, विलंब होने के कारण मनरेगा कर्मचारियों को निराशा हो रही है. इसलिए हमें धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा.
प्रदर्शनकारियों के द्वारा गोड्डा के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. क्योंकि मुख्यमंत्री ने एक संवाद में कहा था कि सभी कर्मचारियों को स्थायी करेंगे. लेकिन भी तक उन्हें स्थायी नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Godda news, Hemant soren government, Jharkhand news, MNREGA