होम /न्यूज /झारखंड /Godda News : नाबालिग को लेकर मुंबई भाग रहा था आरोपी, RPF ने जसीडीह स्टेशन पर दबोचा

Godda News : नाबालिग को लेकर मुंबई भाग रहा था आरोपी, RPF ने जसीडीह स्टेशन पर दबोचा

लड़की पांच हजार रुपए निकालकर वह घर आ रही थी. इसी बीच भटौंधा गांव के अफरोज अंसारी ने उसे बहला-फुसला लिया और शादी की नीयत ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – गौरव कुमार झा

गोड्डा. जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर मुंबई ले जा रहे युवक को जसीडीह से गिरफ्तार कर लिया गया. वह लड़की को लेकर मुंबई जा रहा था, उसी दौरान जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने उसे पड़क लिया. पुलिस ने नाबालिग को सकुशल उसके घर वालों को सौंप दिया है.

किशोरी की मां की शिकायत पर पोड़ैयाहाट थाना में मामला दर्ज किया गया था. बताया गया कि किशोरी अपने घर से रविवार को सीएसपी में पासबुक अपडेट करने व पैसा निकालने गई थी, लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं आई तो स्वजनों ने काफी खोजबीन की. उसका कहीं पता नहीं चला. तब थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

10वीं की छात्रा है किशोरी

जानकारी के अनुसार लड़की पांच हजार रुपए निकालकर वह घर आ रही थी. इसी बीच भटौंधा गांव के अफरोज अंसारी ने उसे बहला-फुसला लिया और शादी की नीयत से मुंबई ले जाना चाह रहा था. युवती को लेकर जसीडीह पहुंच चुका था. वहां रेल पुलिस की पूछताछ में अफरोज का राज खुल गया. किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा है. सावित्रीबाई फुले योजना से उनके खाते में पैसा गया था.

रेल पुलिस ने दोनों को संदिग्ध स्थिति में देखकर पकड़ लिया. पोड़ैयाहाट थाना को इसकी सूचना दी गई. पुलिस जसीडीह स्टेशन से अफरोज और किशोरी को लेकर थाना आई. इसके बाद एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह पोड़ैयाहाट थाना पहुंचे. किशोरी और उनके स्वजनों से एसडीपीओ ने पूछताछ की. अफरोज राजमिस्त्री का काम करता है. वहीं से उसे किशारी से जान पहचान हुई थी. अफरोज को जेल भेज दिया गया है. लड़का व लड़की अलग-अलग समुदाय से हैं.

Tags: Godda news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें