रिपोर्ट – रूपेश कुमार भगत
गुमला. जिला के रायडीह थाना क्षेत्र के भलमंडा के समीप कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे बगल में जा रहे ऑटो इससे चपेट में आ गई. ट्रक पर लदा कोयला ऑटो पर जा गिरा. जिससे ऑटो पलट गई. कोयला व ऑटो के नीचे दबने से ऑटो पर सवार 9 लोग घायल हो गए. 7 की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को बुलाया गया. इसके बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार रांची से कोयले की ट्रक जशपुर, छत्तीसगढ़ की ओर से आ रहा था और ऑटो गुमला की ओर से जा रही थी. उसी दौरान भलमंडा के समीप अचानक ट्रक पलट गया. जिससे ऑटो उसकी चपेट में आ गई.
घायलों में रायडीह भरदा निवासी विद्या भूषण सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी, 13 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार सिंह, लोदाम टांगरटोली निवासी 65 वर्षीय केरावत शाह, उनकी 60 वर्षीय पत्नी रवीना बीबी, मांझाटोली निवासी 40 वर्षीय इंदिरा टोप्पो, 35 वर्षीय शांता मिंज, ऑटो ड्राइवर केमटे सरनाटोली निवासी 33 वर्षीय मनी मल्लाह व अन्य शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद रायडीह पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची वह क्रेन के सहारे ट्रक को रोड से हटाया और अपने कब्जे में ले लिया.
रायडीह थाना के एसआई अभिनव कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रेक से सड़क से हटाया गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक को जब्त किया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
.
Tags: Gumla news, Jharkhand news
कनाडा के जंगलों में लगी आग, धुएं से अमेरिका में छाया अंधेरा, कई शहरों में एयर क्वॉलिटी अलर्ट
'बेबी' से लेकर 'द अटैक्स ऑफ 26/11' तक, जब पर्दे पर दिखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा, दिल दहला देंगी ये फिल्में
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी