तेली समाज की एसटी दर्जे की मांग पर सीएम की नसीहत, बात रखें पर धमकी ना दें
गुमला में तेली समाज का वार्षिक जतरा कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
News18 Jharkhand
Updated: February 13, 2019, 10:31 PM IST
News18 Jharkhand
Updated: February 13, 2019, 10:31 PM IST
झारखंड के गुमला में परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज का वार्षिक जतरा कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई लोगों ने शिरकत की. इस दौरान तेली समाज के लोगों ने अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाया.
सीएम ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक सामारोह का आयोजन होना चाहिए. इससे समाज के लोगों को ताकत मिलती है. सीएम ने कहा कि आज वे या फिर कोई किसी सम्मानित पोजिशन पर हैं, तो उसका मुख्य कारण समाज से मिलने वाली ताकत ही है. सीएम ने इस दौरान एसटी में शामिल नहीं करने पर तेली समाज के वोट विरोध को गलत बताते हुए मतदान में भाग लेने की अपील की.
जतरा कार्यक्रम में सीएम के सामने ही तेली समाज के जिलाध्यक्ष राधामोहन साहु ने कहा कि सरकार अगर उनलोगों को एसटी का दर्जा नहीं देती है, तो आने वाले समय में सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे. तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साहु ने इस मांग को हर स्तर पर सही करार दिया है.
तेली समाज के एसटी दर्जे की मांग को लेकर सीएम ने संदेश दे दिया कि वे लोग अपनी मांग रखें, लेकिन धमकी नहीं दें.रिपोर्ट- सुशील कुमार
ये भी पढ़ें- VIDEO: मेरा परिवार, भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत सीएम ने घरों में लगाये स्टिकर व झंडे
देर रात TEA स्टाॅल पर पहुंचे CM रघुवर दास, चाय पीकर बोले- अब मिट गई थकान
सीएम ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक सामारोह का आयोजन होना चाहिए. इससे समाज के लोगों को ताकत मिलती है. सीएम ने कहा कि आज वे या फिर कोई किसी सम्मानित पोजिशन पर हैं, तो उसका मुख्य कारण समाज से मिलने वाली ताकत ही है. सीएम ने इस दौरान एसटी में शामिल नहीं करने पर तेली समाज के वोट विरोध को गलत बताते हुए मतदान में भाग लेने की अपील की.
जतरा कार्यक्रम में सीएम के सामने ही तेली समाज के जिलाध्यक्ष राधामोहन साहु ने कहा कि सरकार अगर उनलोगों को एसटी का दर्जा नहीं देती है, तो आने वाले समय में सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे. तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साहु ने इस मांग को हर स्तर पर सही करार दिया है.
तेली समाज के एसटी दर्जे की मांग को लेकर सीएम ने संदेश दे दिया कि वे लोग अपनी मांग रखें, लेकिन धमकी नहीं दें.रिपोर्ट- सुशील कुमार
ये भी पढ़ें- VIDEO: मेरा परिवार, भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत सीएम ने घरों में लगाये स्टिकर व झंडे
देर रात TEA स्टाॅल पर पहुंचे CM रघुवर दास, चाय पीकर बोले- अब मिट गई थकान
Loading...
Loading...
और भी देखें
Updated: February 16, 2019 02:15 PM ISTVIDEO: गिरिडीह में हार्डकोर नक्सली दुर्गा टुडू गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद