रिपोर्ट – रूपेश कुमार भगत
गुमला. झारखंड के गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र के नवाटोली के समीप रविवार को लक्ष्मी रथ नामक यात्री बस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी के बीच भिड़ंत हो गई. हालांकि इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक को छोड़कर किसी को चोट नहीं आई है. जानकारी के अनुसार, बस में संत अन्ना इंटर कॉलेज चैनपुर की 40 छात्राएं और 5 शिक्षक सवार थे.
बस में सवार सभी लोग शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य से रांची पतरातू की ओर जा रहे थे. इसी दौरान भरनो प्रखंड के एनएच 23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर नवाटोली के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो की बस से भिड़ंत हो गई. हालांकि बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को अपने काबू में रखते हुए खेत में उतार दिया.
स्कार्पियो चालक को आई चोट
इस घटना में स्कार्पियो चालक को हल्की चोट पहुंची है. वह रांची से गुमला अकेले आ रहा था. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. इसके बाद सुरक्षित तरीके से सभी छात्राओं सहित शिक्षकों को उतारा गया. तत्पश्चात दूसरे वाहन से छात्राओं और शिक्षकों को रांची रवाना किया गया. वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है और आगे कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा घायल स्कार्पियो चालक को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gumla news, Road accident