झारखंड के लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के गृह जिला में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
इस दौरान किस्को प्रखंड बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीतो' का नारा भी दिया. साथ ही कहा कि पार्टी पिछले दो विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रही है लेकिन इस बार पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के मैदान में उतरने के मामले पर भी कहा कि बीजेपी को छोड़ बंधु सभी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं.
अपने कार्यकाल से ज्यादा बंधु तिर्की ने राजनीतिक पार्टी बदलने का काम किया है. ऐसे में जनता दलबदलू उम्मीदवार को सबक सिखाने का काम जरूर करेगी.
सुखदेव भगत ने कहा कि फिलहाल पूर्व मंत्री तिर्की लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव जेवीएम पार्टी से लड़ने की तैयारी में जुट गई हैं. सुखदेव भगत ने चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व मंत्री तिर्की इतनी बार पार्टी बदल चुके हैं कि हो सकता है कि वो आगे चलकर बीजेपी पार्टी से भी चुनाव लड़ें.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि किस्को प्रखंड शुरू से ही कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है. किस्को प्रखंड काफी पथरीला और जंगली इलाका है, बावजूद इसके कार्यकर्ताओं में चुनाव प्रचार को लेकर काफी जोश है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 01, 2015, 09:38 IST