नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 14 बूथों की इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को मंगलवार को हेलिकॉप्टर के जरिए सुरक्षित लोहरदगा लाया गया. वहीं 56 मतदान कर्मी और तीन मजिस्ट्रेट भी हेलिकॉप्टर से लौट गए हैं. सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को लोहरदगा विधानसभा का उपचुनाव सम्पन्न हुआ था. नक्सल प्रभावित 14 बूथों में चुनाव सम्पन्न कराना चुनाव आयोग के लिए खासा चुनौतीपूर्ण था.
मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग अब 17 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी में जुट गया है. सुबह आठ बजे से होने वाली मतगणना के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने पुख्ता इंतजमा होने का दावा किया है.
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार राय ने लोहरदगा में हुए शांतिपूर्ण मतदान पर खुशी जताते हुए कहा कि मतगणना के लिए सारी तैयारी कर ली गई हैं.
आपको बता दें कि लोहरदगा विधानसभा उप चुनाव में 67.74 फीसदी मतदाताओं ने भागीदारी निभाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 15, 2015, 18:03 IST