अनंत कुमार
गुमला. जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर आंजन गांव को प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मस्थली माना जाता है. लोकमान्यताओ के अनुसार यहीं माता अंजनी ने हनुमानजी को जन्म दिया था. आज सुबह 5 बजे से ही मंदिर में भक्तो की कतार लग गई थी. मंदिर की साफ-सफाई के बाद सबसे पहले पंडियों के द्वारा पूजा अर्चना की गई. उसके बाद सुबह 5 बजे भक्तों के लिए पट खोला गया.
दिन भर श्रद्धालु पूजा करते रहे. जिले भर से भक्तों का आना लगा रहा. भक्तों की 300 मीटर लंबी कतार देखी गई. शाम 6 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहा. करीब 10,000 लोगों ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की. मंदिर के पुजारी केदारनाथ पाण्डे ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि इस मंदिर में पूजा अर्चना से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आज सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा.
वहीं, श्रद्धालु बबीता कुमारी ने बताया कि आंजन गांव की रहने वाली हैं. यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. क्योंकि हनुमान की यहां जन्म हुआ है. अक्सर यहां पूजा अर्चना करती हूं. आज रामनवमी में पूजा पर खास महत्व है. यहां सभी मुदारें पूरी होती हैं. बता दें कि आंजन धाम एक प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में माता अंजनी की एक प्रतिमा स्थापित है.
इस प्रतिमा में माता अंजनी हनुमान जी गोद में लिए हुए हैं. यह देश का एकमात्र मंदिर है, जहां अंजनी माता बाल हनुमान को गोद में लिए हुए हैं. रामनवमी के दिन आंजनधाम में विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है.
.
Tags: Dharma Aastha, Gumla news, Hanuman Jayanti, Jharkhand news, Lord Hanuman, Ram Navami