होम /न्यूज /झारखंड /गुमला: गजराज को आया गुस्सा तो ग्राम प्रधान को पटक-पटक कर मार डाला

गुमला: गजराज को आया गुस्सा तो ग्राम प्रधान को पटक-पटक कर मार डाला

झारखंड में हाथियों का उत्पात सालोंभर जारी रहता है.

झारखंड में हाथियों का उत्पात सालोंभर जारी रहता है.

Gumla News: ग्रामीणों ने बताया कि गांव से खदेड़ने के दौरान जंगली हाथी आक्रामक हो गया. हाथी ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- रुपेश भगत

गुमला. झारखंड के गुमला जिले के कामडारा में हाथी के हमले में हांजड़ा गांव के ग्राम प्रधान की मौत हो गई. ग्राम प्रधान बुधुआ मुंडा उर्फ टुहु मुंडा गांव में घुसे जंगली हाथी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान वो हाथी के गुस्से का शिकार हो गये. हाथी ने उसे पटक-पटक मार डाला.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव से खदेड़ने के दौरान जंगली हाथी आक्रामक हो गया. हाथी ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया. गांव के लोगों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार दिया.

कामडारा प्रखंड के सालेगुटू पंचायत के हांजड़ा गांव में बुधवार शाम को जंगली हाथी प्रवेश कर गया था. आसपास के ग्रामीण एकत्रित होकर हाथी को गांव से भगाने के प्रयास में जुट गए. शोर मचाकर लोगों ने जंगली हाथी को केला बगान तक भगा दिया. इस कारण हाथी पूरी तरह आक्रामक हो गया. यह देखकर लोग पीछे हट गए. इसके बाद हाथी फिर गांव की ओर वापस लौटने लगा. इस दौरान पेड़ के पास खड़े ग्राम प्रधान को हाथी ने अपनी सूंढ में लपेट लिया. इसके बाद उसे जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला.

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग और कमरा पुलिस को दी. वन विभाग के कर्मी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वन विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपये दिया गया. और कहा गया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाकी के पैसे दिए जाएंगे.

Tags: Gumla news, Jharkhand news, Terror of elephants

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें