झारखंड में हाथियों का उत्पात सालोंभर जारी रहता है.
रिपोर्ट- रुपेश भगत
गुमला. झारखंड के गुमला जिले के कामडारा में हाथी के हमले में हांजड़ा गांव के ग्राम प्रधान की मौत हो गई. ग्राम प्रधान बुधुआ मुंडा उर्फ टुहु मुंडा गांव में घुसे जंगली हाथी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान वो हाथी के गुस्से का शिकार हो गये. हाथी ने उसे पटक-पटक मार डाला.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव से खदेड़ने के दौरान जंगली हाथी आक्रामक हो गया. हाथी ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया. गांव के लोगों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार दिया.
कामडारा प्रखंड के सालेगुटू पंचायत के हांजड़ा गांव में बुधवार शाम को जंगली हाथी प्रवेश कर गया था. आसपास के ग्रामीण एकत्रित होकर हाथी को गांव से भगाने के प्रयास में जुट गए. शोर मचाकर लोगों ने जंगली हाथी को केला बगान तक भगा दिया. इस कारण हाथी पूरी तरह आक्रामक हो गया. यह देखकर लोग पीछे हट गए. इसके बाद हाथी फिर गांव की ओर वापस लौटने लगा. इस दौरान पेड़ के पास खड़े ग्राम प्रधान को हाथी ने अपनी सूंढ में लपेट लिया. इसके बाद उसे जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग और कमरा पुलिस को दी. वन विभाग के कर्मी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वन विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 20 हजार रुपये दिया गया. और कहा गया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाकी के पैसे दिए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Terror of elephants
IPL में पहली बार खेलेंगे 5 विदेशी खिलाड़ी, चौकों - छक्कों में करते हैं बात, एक के नाम है बड़ा कीर्तिमान
कभी दो वक्त की रोटी के लिए थे मोहताज भोजपुरी के 5 सुपरस्टार, रहने को नहीं था घर, आज हैं करोड़ों के मालिक
टीम इंडिया पर मंडराया बड़ा खतरा, तीसरे वनडे से पहले राहुल द्रविड़ की बढ़ी चिंता, लग सकता है झटका!