कर ली, क्योंकि उसके साथ हुई मारपीट की जानकारी घरवालों को मिल गई. दो दिन पहले चार युवकों ने छात्रा को नशीली पदार्थ खिलाकर उसके साथ छेड़खानी और मारपीट की. भाई ने घटना के बारे में घरवालों को बता दिया. इससे परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
घटना गुमला सदर थाना क्षेत्र का है. छात्रा ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. पिता ने बताया कि घटना के बाद से छात्रा परेशान चल रही थी. हालांकि उसकी कोशिश थी कि किसी को घटना की जानकारी ना मिल पाए. लेकिन भाई ने घरवालों को बता दिया. इससे परेशान होकर छात्रा ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने चार आरोपियों में से दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है. चारों आरोपी लंबे समय से नशीली पदार्थ का सेवन करते आ रहे हैं. चारों पास के ही रहने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 07, 2019, 13:19 IST