होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड: गोल्डन गर्ल आशा किरण बारला के घर प्रशासन ने पहुंचाया टीवी सेट, पूरे गांव ने गोल्ड जीतते Live देखा

झारखंड: गोल्डन गर्ल आशा किरण बारला के घर प्रशासन ने पहुंचाया टीवी सेट, पूरे गांव ने गोल्ड जीतते Live देखा

झरखंड की बेटी किरण बारला ने कुवैत में गोल्ड मैडल जीता (News18)

झरखंड की बेटी किरण बारला ने कुवैत में गोल्ड मैडल जीता (News18)

Jharkhand News: कुवैत में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में का आयोजन कुवैत में 13 से 16 अक्टूबर तक हुआ. इसमें झारखंड की ग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

झारखंड की बेटी किरण बारला ने कुवैत में जीता गोल्ड मैडल.
आशा किरण बरला ने 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है,
आशा के घरवालों के पास गुमला प्रशासन ने टीवी सेट पहुंचाया.

रिपोर्टर: रूपेश कुमार भगत
गुमला. कुवैत में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में झारखंड के गुमला की नेशनल एथलीट आशा किरण बारला ने 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है. इस पल को परिजनों के लिए यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने भी सहायता की और उनके घर टेलिविजन से साथ सेटटॉप बॉक्स भी पहुंचाया. बता दें कि एशियन यूथ चैंपियनशिप का आयोजन कुवैत में 13 से 16 अक्टूबर तक किया गया था. शनिवार रात फाइनल राउंड में आशा ने 800 मीटर की रेस 2:06.79 सेकेंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीता.

आशा की सफलता पर गुमला जिला प्रशासन ने बधाई दी है. जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को ही एथलीट आशा के घर पर टीवी सेट पहुंचाया गया था, जहां देर रात परिजन व ग्रामीणों ने कुवैत में आयोजित गांव की बेटी को ट्रैक पर दौड़ते देखा. आशा की सफलता पर गांव में चारों ओर खुशियां है. आशा किरण बाला इससे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम 2017 में गोल्ड, 2018 में 3 गोल्ड, 2019 में एक गोल्ड, 2021 में सिल्वर और 2022 में अब तक दो गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है.

jharkhand,ranchi

गुमला जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को एथलीट आशा के घर पर टेलिविजन सेट पहुंचाया गया (news18)

आशा किरण बारला की मां रोजनिया आईंद ने बताया कि ‘आशा बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रख रहीती थी. जिसको देखते हुए हमलोगों ने उसके खेल को हमेशा बढ़ावा दिया. इसकी वजह से आज वह यह मुकाम हासिल कर पाई है.

गौरतलब है कि आशा किरण बाला के परिजन आज भी बदहाली की जिंदगी जीने को विवश हैं. कच्चा और टूटा फूटा घर क्षतिग्रस्त शौचालय सहित कई मूलभूत सुविधाएं खिलाड़ी के परिजन को नहीं मिल पाती हैं. पूरा परिवार तंगहाली के जिंदगी जीने को विवश है.

परिजनों ने बताया कि गरीबी के कारण घर में टीवी नहीं था, जिस कारण हम लोग अपनी बेटी को खेलते नहीं देख पाते थे. जिला प्रशासन ने टीवी लगा दिया है जिससे हमलोग अपनी बेटी को लाइव खेलते हुए देखे और उसे देश के लिए गोल्ड मेडल जीतते देख कर बहुत खुशी हुई.

Tags: Gold Medal, Gumla news, Jharkhand news, Kuwait

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें