होम /न्यूज /झारखंड /Gumla News : 2 लाख की लेबी न देने पर हुई थी सुमित केसरी की हत्या, हथियार के साथ 4 गिरफ्तार

Gumla News : 2 लाख की लेबी न देने पर हुई थी सुमित केसरी की हत्या, हथियार के साथ 4 गिरफ्तार

सुमित केसरी हत्याकांड में गिरफ्तार पारस राम, नारायण सिंह ने 2017 में उसके दो जेसीबी में आग लगा दी थी. इस मामले में दोन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – रूपेश कुमार भगत

गुमला. गुमला पुलिस ने जिले के चर्चित भाजपा नेता सुमित केसरी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल पीएलएफआई के तीन पूर्व नक्सलियों समेत चार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में नारायण सिंह उर्फ रामलाल सिंह, पारस राम, वासिल इंदवार व मोहन गोप शामिल है. जबकि इस मामले में दो आरोपी संजय उरांव व विक्रम सिंह फरार चल रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने बताया कि लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा छह जिंदा कारतूस बरामद किया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने सुमित केसरी से 2 लाख रुपये की मांग की थी. जिसमें सुमित केसरी के द्वारा पैसा नहीं देने के कारण 9 जनवरी की रात में रोकेडेगा मोड़ के समीप अपराधियों ने सुमित को गोली मारकर और पत्थर से चोट कर बुरी तरह घायल कर दिया था. सुमित केसरी की 14 जनवरी को इलाज के दौरान मेडिका, रांची में मौत हो गई थी.

सुमित की जेसीबी में लगा दी थी आग

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बसिया, कोलेबिरा, पालकोट रायडीह थाना में कुल 17 मामले दर्ज है. गिरफ्तार किए गए पारस राम, नारायण सिंह ने 2017 में मृतक सुमित केसरी की दो जेसीबी में आग लगा दी थी. इस मामले में दोनो आरोपी जेल में सजा काटने के बाद बाहर आए थे. जिसके बाद से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पालकोट पुलिस ने कड़ी मेहनत कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Tags: Gumla news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें