रिपोर्ट : रूपेश कुमार भगत
गुमला. गुमला से गायब हुई नाबालिग लड़की की हत्या हो गई है. गुमला पुलिस ने प्रेमी और उसकी एक अन्य नाबालिग प्रेमिका को पकड़ते हुए गायब लड़की के मामले का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि लड़की को उसके पूर्व प्रेमी ने अपनी नई नाबालिग गर्लफ्रेंड के कहने पर मार डाला. गिरफ्तार लड़के को जेल भेज दिया गया है जबकि नाबालिग गर्लफ्रेंड को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी चल रही है.
गुमला पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. लड़की की हत्या चाकू से गला रेतकर की गई थी. इसके बाद ईंट-पत्थर से कुचल दिया गया था. आरोपियों ने शव को पहाड़ पर छिपा कर रखा था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और ईंट-पत्थर बरामद कर लिए हैं.
दरअसल, रायडीह थाना क्षेत्र के सिकोई की चापाटोली गांव के रहनेवाले सहलू गोप की नाबालिग बेटी बरखा कुमारी (15) 19 मार्च को अचानक गायब हो गई थी. खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चला तो उसके पिता ने थाने में लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की. मामला दर्ज करने के बाद लड़की के पूर्व प्रेमी ब्रजेश गोप को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया.
बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी के अनुसार, ब्रजेश ने पुलिस को बताया कि बरखा कुमारी के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. उसके बाद दोनों में दूरी हो गई. फिर युवक का किसी दूसरी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चालू हो गया. इधर बरखा भी दूसरे लड़के के साथ बातचीत करने लगी. लेकिन बरखा को लेकर ब्रजेश का उसकी गर्लफ्रेंड (नाबालिग) के साथ नोंकझोक हुआ करता था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर बरखा की हत्यी की योजना बनाई और फोनकर बरखा को चेठली टोंगरी पहाड़ बुलाया गया. जहां दोनों ने मिलकर ईंट-पत्थर से कुचलकर व चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.
.
Tags: Crime against women, Gumla news, Murder case