होम /न्यूज /झारखंड /Gumla Crime News: गांव के बाहर खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

Gumla Crime News: गांव के बाहर खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

Gumla Police: एसडीपीओ विकास आनंद ने बताया कि कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोन्डेकेरा गांव के बाहर सड़क पर शव बरामद होने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : रूपेश कुमार भगत

गुमला. जिला के अपराधियों का मनोबल घटने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लूट व हत्या सहित अन्य आपराधिक वारदात अंजाम दिए जा रहे हैं. लेकिन पुलिस बदमाशों पर नकेल नहीं कस पा रही है. ताजा मामले में कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोन्डेकेरा गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा करीब 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर हत्यकांड को अंजाम दिया है.

गांव में जंगल की ओर महिलाएं लकड़ी चुनने जा रही थीं. उसी दौरान रास्ते पर पड़ा शव उन्हें दिखा. शव देखकर महिलाएं सकते में आ गईं. शव का ऊपरी हिस्सा खून से लथपथ था. मामले की जानकारी गांव तक पहुंची तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद एसडीपीओ विकास आनंद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई.

जांच कर रही पुलिस

एसडीपीओ विकास आनंद ने बताया कि कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोन्डेकेरा गांव के बाहर सड़क पर शव बरामद होने की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को देखकर लगता है कि किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. ग्रामीणों से पूछताछ की गई है. पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Tags: Crime News, Gumla news, Murder case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें