होम /न्यूज /झारखंड /Gumla: मामा की शादी में रांची से आए भांजे की सड़क हादसे में मौत, दोस्त घायल

Gumla: मामा की शादी में रांची से आए भांजे की सड़क हादसे में मौत, दोस्त घायल

रांची निवासी आनंद मामला की शादी में गुमला थाना क्षेत्र के खरका बरटोली गांव था. वह अपने साथ दोस्त जितेंद्र को भी लाया था ...अधिक पढ़ें

    रूपेश कुमार भगत
    गुमला. जिले के गुमला-घाघरा मुख्य मार्ग स्थित खरका पुल पर नियंत्रण खो देने से बाइक सवार दो युवक पुल के नीचे जा गिरा. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सड़क से गुजर रहे लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर घायल के परिजन को भी घटना की जानकारी दे दी गई थी. इसके बाद परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे.

    डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आनंद तिर्की की गंभीर होलत को देखते हुए रांची रेफर कर दिया. जबकि उसके दोस्त जितेंद्र उरांव को भर्ती ले लिया गया. आनंद ने रांची जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया. वह रांची के डीवीडीह का रहने वाला था. गुमला थाना क्षेत्र के खरका बरटोली गांव मामा की शादी में शामिल होने आया था. जितेंद्र उरांव उसका दोस्त है, आनंद रांची से उसे अपने साथ लाया था.

    मातम में बदला शादी का उत्सवी माहौल
    जानकारी के अनुसार दो दिन पहले आनंद के मामा की शादी हुई है. घर पर शादी के बाद के रस्म चल रहे थे. इधर आनंद अपने दोस्त जितेंद्र के साथ बाइक से गुमला के लिए निकलता था. तभी हादसे का शिकार हो गया. घर पर शादी का उत्सवी माहौल मातम में बदल गया है. जवान युवक की मौत से घर पर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

    Tags: Gumla news, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें