रिपोर्ट – रूपेश कुमार भगत
गुमला. गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अफीम की फसल को नष्ट किया है. 50 डिसमिल से अधिक भूमि पर की जा रही अफीम की खेती को गुमला पुलिस ने नष्ट कर नशे के कारोबार पर चोट किया है. जानकारी के अनुसार गुमला सदर थाना क्षेत्र के पतिया इलाके में ग्रामीण महिला लूडो खड़िया के खेत में अफीम की फसल तैयार की गई थी. फसलों पर फूल भी आ चुके थे. जिसे कुछ दिन में महंगे दामों पर बेची जाती.
गुमला पुलिस को इसके बारे में किसी तरह जानकारी मिली. जिसके बाद मजिस्ट्रेट रश्मि मिंज की अगुवाई में एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल और थानेदार विनोद कुमार सहित पुलिस बलों की टीम गांव पहुंची. पूरे मामले की छानबीन की और ग्रामीणों से आवश्यक पूछताछ की गई. जिसमें जानकारी मिली कि बिना लाइसेंस के पतिया गांव में अफीम की खेती की जा रही है. इस कार्य में मुख्य भूमिका रांची सहित बाहर के लोगों की है.
जल्द होगी कारोबारी की गिरफ्तारी- एसडीपीओ
एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया. साथ ही आवश्यक जानकारी इकट्ठा कर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया आरंभ कर दी गई है. जल्द ही अफीम की खेती में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gumla news, Jharkhand news