रिपोर्ट- रुपेश भगत
गुमला. झारखंड के गुमला में नक्सलियों द्वारा 15 दिन पहले कुरूमगढ़ थाने के नये भवन को बम से उड़ाने के बाद गुमला पुलिस एक्शन में है. गुमला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कुरूमगढ़ इलाके में नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है. इस अभियान के तहत गुमला एसी डॉ एहतेशाम वकारीब नक्सलियों को खोजने जंगल में घुसे. उनके साथ में प्रशिक्षु एसपी शुभांशू जैन, सीआरपीएफ के कमांडेंट अनिल मिंज, एएसपी मनीष कुमार सहित पुलिस जवान व सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे.
जंगल में नक्सली जहां पनाह लेते हैं, वहां अपना सुरक्षा घेरा बनाकर रहते हैं. एसपी नक्सलियों के मांद में घुसकर घंटों जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलााया. इस दौरान वे गांव के लोगों से भी मिले. कुरूमगढ़ थाना के कुकरूंजा, बारडीह, तबेला, ऊपर डुमरी, लोटाकोना, सिविल, सकरा, उरू, कुरूमगढ़, बामदा गांव का जायजा एसपी ने लिया और नक्सलियों के बारे में लोगों से जानकारी ली. हालांकि क्षेत्र में कहीं भी नक्सली गतिविधि नजर नहीं आयी.
पुलिस को भाकपा माओवादी के 15 लाख के इनामी जोनल कमांढर रवींद्र गंझू, 15 लाख के इनामी शीर्ष नेता छोटू खेरवार, 5 लाख के इनामी रंथु उरांव, 5 लाख के इनामी खुदी मुंडा और 2 लाख के इनामी लजीम अंसारी की तलाश है.
एसपी ने नक्सलियों से कहा है कि अभी भी समय है, वे सरेंडर कर दें, मुख्यधारा से जुड़कर रहे. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकारी योजना का लाभ देने की बात कही. वहीं ग्रामीणों से नक्सलियों के झांसे में नहीं आने की अपील की. नक्सल अभियान के दौरान एसपी कुरूमगढ़ थाना के नये भवन का भी निरीक्षण किया. भवन की स्थिति की जानकारी लेते हुए कुरूमगढ़ पुलिस को क्षेत्र की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anti naxal operation, Gumla news, Jharkhand news