रिपोर्ट – रूपेश कुमार भगत
गुमला. गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के कौन वीर पंचायत के सरईडीह गांव में लगभग 40 डिसमिल जमीन पर लगे अफीम की खेती को बसिया प्रखंड प्रशासन व पुलिस ने मिलकर नष्ट कर दिया. वहीं पुलिस खेती करने वाले तस्कर के खिलाफ जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार बसिया प्रखंड के सरईडीह गांव के सड़क किनारे लगभग 40 डिसमिल जमीन पर अफीम की खेती की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी.
पुलिस के द्वारा मामले की जांच कराई गई. जहां मामला सच पाया गया. जिसके बाद पुलिस व प्रखंड प्रशासन की टीम दल बल के साथ गांव पहुंची. वहां अफीम के लहलाहते फसल को देखकर सभी दंग रह गए. फसल कुछ दिन पूर्व ही तैयार होने शुरू हुई थी. कारोबारी फूल में चीरा मारकर उस से निकलने वाले पदार्थ को निकाल लिया गया था. सभी फूलों पर ब्लेड से फूल पर निशान देखे गए. वहीं पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी.
चल रही है जांच
जिसके बाद एसडीओ बसिया विकास आनंदलांगुरी, सीओ रविंद्र पांडे व कार्यपालक दंडाधिकारी अमृता प्रियंका एक्का ने मौके पर पहुंचकर सभी फसलों को ट्रैक्टर से नष्ट करवाया. इस दौरान रविंद्र पांडे ने बताया कि अफीम की खेती के संबंध में जांच की जा रही है. खेती की गई जमीन ऑनलाइन एक दिव्यांग व्यक्ति के नाम से है. जांच के बाद अफीम की खेती करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जारी रहेगी.
.
Tags: Drugs trade, Opium