रिपोर्ट – रूपेश कुमार भगत
गुमला. जिले के सदर थाना क्षेत्र के करम टोली रोड स्थित वन विभाग पेड़ों की टहनियां कटवा रहा है. इसी दौरान सड़क से गुजरते समय पेड़ की डाली अचानक बाइक सवार पारा शिक्षक कृष्णा गोप के ऊपर गिर गई. हादसे में कृष्ण गोप की जान बाल बाल बची. जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद सड़क पर डाली पड़े होने की वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा.
हादसे में शिक्षक को आई हल्की चोट
बताया जाता है कि पारा शिक्षक कृष्णा गोप विद्यालय के काम से बीआरसी कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान वन विभाग के समीप सड़क किनारे लगे पेड़ की डाली काटी जा रही थी. इसलिए सड़क पर किसी तरह की बैरिकेडिंग नहीं की गई थी. कृष्णा गोप की बाइक जैसे ही पेड़ के नीचे गई, ऊपर काटी जा रही डाली उनके ऊपर आ गिरी, घटना में वे बाल-बाल बच गए. उन्हें हल्की चोट आई है और जैकेट फट गया है.
बैरिकेडिंग की नहीं की गई थी व्यवस्था
वहीं, पीड़ित शिक्षक कृष्णा गोप का कहना हैकि वन विभाग की लापरवाही के कारण उनकी जान जाते-जाते बची गई. जिस तरह सड़क पर बिना बैरिकेडिंग के डाल काटी जा रही थी. ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती थी.
घटना में उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इस लापरवाही के लिए विभाग के लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई. वहीं, विभाग के कोई भी अधिकारी मीडिया के कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gumla news, Jharkhand news