लोहरदग्गा के सदर थाना क्षेत्र में ईटा गांव के निवासी पदारत उरांव ने सोमवार रात अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगा ली.
पिछले कुछ वर्षों से पदारत उरांव की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, पैसे की तंगी होने के कारण पदारत उरांव की मानसिक स्थिति खराब रहती थी. सोमवार की रात खाना खाने के बाद पदारत उरांव घर में सो गया, साथ में दो छोटे बच्चें और पत्नी भी थी.
सोमवार को रात करीब दो बजे पदारत उरांव ने उठ कर पहले कुदाल से पत्नी की गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बच्चों ने जब सुबह उठकर देखा तो मम्मी की गर्दन कटकर अलग पड़ी थी और पापा का शरीर छत में लटका पड़ा है. बच्चे अवाक रह गए और दौड़कर अपनी दादी को बुला लाए.
दादी अपने बेटे और बहु को इस तरह देखकर बेहोश हो गई. धीरे-धीरे पूरे गांव में हल्ला हो गया. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सदर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पदारत उरांव के उठाए गए इस कदम से उनके तीन बच्चे अनाथ हो गए. बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पदारत उरांव की मां का कहना है कि अब कैसे इन बच्चों का लालन पालन होगा, कौन इन बच्चों को पालेगा.
मेरी अवस्था ऐसी नहीं है कि इन सबका पेट भर सकूं. उरांव की मां ने सरकार से मांग की है कि या तो सरकार उनके बच्चों को गोद ले ले, नहीं तो उनके लालन पालन की व्यवस्था करे. गांव के मुखिया और बड़े बुजुर्ग उनको भरोसा दिला रहे हैं कि उनकी बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 21, 2015, 15:21 IST