रिपोर्ट- रुपेश भगत
गुमला. झारखंड पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी के साथ अजीबो- गरीब वाकया हुआ. चुनाव चिह्न में बल्ला आवंटित हुआ, लेकिन बैलेट पेपर में उनके नाम के आगे गले की हार छप गई. अब प्रत्याशी ने चुनाव रद्द कराने की मांग की है. पूरा मामला जिले के राइटिंग प्रखंड का है, जहां 14 मई को पहले फेज का मतदान हुआ.
ऑलमुंडा पंचायत समिति पद के लिए प्रत्याशी मोहन गोप को एसडीओ कार्यालय से चुनाव चिन्ह बल्ला छाप आवंटित हुआ था, लेकिन मतदान के दिन बैलेट पेपर से बल्ला छाप गायब था. उनके नाम के आगे गले की हार अंकित था. यह जानकर प्रत्याशी सहित उनके समर्थकों के होश उड़ गए.
प्रत्याशी मोहन गोप ने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारी सदर एसडीओ द्वारा उन्हें बल्ला छाप चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ था. इस चिन्ह के नाम पर क्षेत्र में उन्होंने प्रचार प्रसार किया. इसमें काफी खर्च भी हुए, जो कर्ज लेकर किया. लेकिन मतदान के लिए गड़बड़ी हो गई. ऐसे में उन्हें कम वोट मिलने की आशंका है. इसलिए दोबारा मतदान कराया जाना चाहिए.
प्रत्याशी मोहन गोप ने डीसी को आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. सोमवार को डीसी कार्यालय पहुंचे मोहन गोप ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने निर्वाचित पदाधिकारी सह एसडीओ को भी आवेदन दिया है. लेकिन वहां से कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण उन्होंने उपायुक्त से इस बात की शिकायत की है. वहीं एक कॉपी राज्य निर्वाचन आयुक्त को भी भेजा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gumla news, Jharkhand Panchayat Elections