भाजपा सांसद करिया मुंडा ने खूंटी जिला में मनरेगा, पेयजल, स्वास्थय और शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है और अधिकारियों को समयबद्ध एवं आम लोगों को ध्यान में रखकर काम करने का निर्देश दिए हैं.
सांसद करिया मुंडा मंगलवार को खूंटी के डीआरडीए सभागार में जिलास्तरीय निगरानी और अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत सीएफटी में लोगों को काम उपलब्ध कराने के लिए ग्राम सभा द्वारा चयनित योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने में हो रही देरी पर उन्होंने नाराजगी जताई है.
स्वास्थय विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थय केन्द्रों की खराब हालत, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, पेयजल विभाग द्वारा पेयजल की समुचित व्यवस्था ग्रामीण इलाकों में नहीं होने पर भी उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें जल्दी व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया.
बैठक में जिले के उपायुक्त और एसपी समेत जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य और जिलास्तरीय सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 25, 2015, 20:38 IST