गुमला. झारखंड के गुमला (Gumla) में एक प्रेमी जोड़े के आत्महत्या (Lovers Suicide) कर लेने से हड़कंप मच गया है. घटना बिशुनपुर थाना क्षेत्र के ओरिया की है. यहां के जंगल में ओरेया गांव निवासी अमित उरांव (19 वर्ष) और जमुनी कुमारी (19 वर्ष) ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. सूचना मिलने पर बिशुनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार अमित उरांव और जमुनी कुमारी के बीच स्कूल के समय से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़के के घरवालों को उनका यह रिश्ता स्वीकार नहीं थी. वो इससे नाराज चल रहे थे. इस बात को लेकर लड़के की मां लड़की के घर जा कर अक्सर लड़ाई-झगड़ा करती थी. इससे नाराज होकर बीते दो जनवरी को यह प्रेमी जोड़ा अपने घर से निकल गए थे. इसके बाद घर से आठ किलोमीटर दूर जंगल में जाकर प्रेमी जोड़े ने एक साथ फंदे से झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी. मंगलवार को यहां से गुजर रहे ग्रामीणों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
मृतका की मां ने कहा कि स्कूल के समय से ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. हम लोग इससे राजी खुशी थे. लड़का पिछले छह माह से हमारे घर में रह रहा था. अचानक दो जनवरी को दोनों घर से निकल गए. हम लोगों ने सोचा कि कहीं दोस्त-यार के घर घूमने गए होंगे. सोमवार को गांव के कुछ लोग जलावन की लकड़ी लाने जंगल गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने लमकी टोंगरी जंगल में लड़का-लड़की को रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया.
वहीं, लड़की के पिता शिला उरांव की मानें तो दोनों ने 13 फरवरी को केरल कमाने जाने के लिए टिकट बुक करवाया था. दोनों ने इसकी तैयारी भी कर ली थी. मगर अचानक दोनों ने एक साथ फांसी क्यों लगा ली यह समझ में नहीं आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Love affair, Lover, Suicide