जेवीएम सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी कई मामलों में काफी खुलकर बातें किए. उन्होंने रघुबर सरकार को जहां निशाना साधा वहीं उन्होंने सुबे में नक्सली द्वारा बच्चा उठाए जाने को सरकार की निष्क्रिय होने की बात कही.
जेवीएम सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी कई मामलों में काफी खुलकर बातें किए. उन्होंने रघुबर सरकार को जहां निशाना साधा वहीं उन्होंने सुबे में नक्सली द्वारा बच्चा उठाए जाने को सरकार की निष्क्रिय होने की बात कही.
जेवीएम की न्याय यात्रा के तहत कल ही गुमला पहुंचे सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी ने परिसदन में प्रेसवार्ता कर रघुबर सरकार पर जमकर निशाना साधा. बाबुलाल मरांडी ने कहा कि सुबे में अब स्थानीय नीती नहीं बनने से सुबे के लोगों की स्थिति खराब है. वहीं उन्होंने कहा कि जेवीएम के विधायक के छोड़कर चले जाने से पार्टी की स्थिति कमजोर नहीं हुई है.
आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babulal marandi