होम /न्यूज /झारखंड /Gumla News : सरकारी योजना में रंगदारी का बना रहे थे प्लान, पुलिस ने 2 बदमाशों को भेजा जेल

Gumla News : सरकारी योजना में रंगदारी का बना रहे थे प्लान, पुलिस ने 2 बदमाशों को भेजा जेल

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया की इनकी योजना घाघरा थाना क्षेत्र में चल र ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – रूपेश कुमार भगत

गुमला. जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के कोटामाटी के पास से गुप्त सूचना के आधार लेवी वसूलने के योजना बना रहे दो अपराधी को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 24 वर्षीय जीवन नायक एवं 23 वर्षीय दिनेश नायक शामिल है. दोनों बांडोंटोली का रहने वाला है.

315 बोर का एक तमंचा भी बरामद

थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोटामाटी से बेती जाने वाले रास्ते में दो युवकों को हथियार के साथ देखा गया है. युवकों के द्वारा किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर तो दो युवक पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस के जवान उन्हें खरेड़कर पकड़ा तो जीवन नायक की कमर से एक देसी कट्टा एवं 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

मौके पर पहुंची पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया की इनकी योजना घाघरा थाना क्षेत्र में चल रही सरकारी योजना में हथियार के बल रंगदारी वसूलने की थी. लेकिन पुलिस ऐन वक्त पर पहुंच कर इनकी योजना को विफल कर दी और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Tags: Gumla news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें