रिपोर्ट- रुपेश भगत
गुमला. झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के दौरान गुमला के पालकोट प्रखण्ड में वोटिंग के दौरान एक मतदानकर्मी की मौत हो गई. पालकोट के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बूथ संख्या- 66 पर मतदानकर्मी का तैनात था. सूचना के अनुसार मृतक गुमला के वाटरवेज डिपार्टमेंट में कार्यरत था और मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार थाना के रंगामाटी का रहने वाला था. मृतक की पहचान महानन्द कमार के रूप में हुई.
जानकारी के मुताबिक मृतक को चलने में कठिनाई थी. आज सुबह बूथ पर अचानक उन्हें उल्टी और चक्कर आने के साथ सांस लेने में कठिनाई होने लगी. जिसके बाद उन्हें पालकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक ने अपने खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर चुनाव कार्य से मुक्त रखने हेतु आवेदन भी दिया था. बावजूद इसके उन्हें ड्यूटी पर भेज दिया गया. महानंद पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे. पंचायत चुनाव के पहले चरण में उन्होंने आवेदन देकर तबीयत ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग की थी. लेकिन प्रशासन ने उनकी गुहार को नजरअंदाज कर चुनावी ड्यूटी लगा दिया. इस घटना से अन्य मतदानकर्मियों में गुस्सा देखा गया. मृतक के शव को घर भेजने की व्यवस्था की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Panchayat election