रूपेश कुमार भगत
गुमला. झारखंड के गुमला में बुलडोजर की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी जेसीबी चालक को पकड़ लिया. घटना बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जमटी गांव की है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, जेसीबी मशीन से गांव में पाइपलाइन का काम कराया जा रहा था. मशीन के लौटने के दौरान रास्ते में 65 वर्षीय बालेश्वर महतो इसकी चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
बिशुनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि जेसीबी से कुचल कर जमटी गांव निवासी बालेश्वर महतो की मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने जेसीबी चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है. पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया गया है.
.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Road accident