रिपोर्ट- रुपेश भगत
गुमला. गुमला जिले के गुमला थाना क्षेत्र के टांगरटोली गांव के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर (Tractor) अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया जिससे वाहन के नीचे दबने से पहाड़पनारी निवासी चालक राजेश नायक और मजदूर आर्यन नायक की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया.
काफी देर तक दोनों ट्रैक्टर के नीचे ही दबे रहे. स्थानीय लोगों द्वारा किये गए प्रयास सफल नहीं हुए इसके बाद दूसरे वाहन के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया, इस दौरान दोनों की मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच. पंचनामा करते हुए पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों सुबह काम के लिए घर से निकले थे. घटना कैसे घटी इसकी जानकारी लोगों को नहीं है.
ट्रैक्टर पलटने की बाद आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे, इस दौरान दो लोग नीचे दबे हुए देखे गए. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Road accident