रूपेश कुमार भगत
गुमला. गुमला में एक युवक ने मामूली विवाद में अपनी भाभी व दो भतीजे की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर के पास पड़े गोबर के ढेर में छुपा दिया. वारदात 29 मार्च की है. मामले का खुलासा आज हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. इधर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पूनम के पति नुवेल कंडुलना की वर्ष 2017 में मौत हो चुकी है.
पूरा मामला जिले के बसिया थाना अंतर्गत लुंगटु पंडरा टोली गांव का है. जहां एनोस कंडुलना ने अपनी 37 वर्षीय भाभी पूनम कंडुलना, उसके बेटे 11 वर्षीय बेटे पवन कंडुलना और 9 वर्षीय बेटे अर्पित कंडुलना को धारदार हथियार से हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार घटना 29 मार्च की है. पति की मौत के बाद पूनम अपने दोनों बेटों के साथ रहती थी.
उसके बगल वाले घर में ही उसका बड़ा देवर विश्राम कंदुलना व छोटा देवर एनोस कंडुलना रहता था. 29 मार्च को विश्राम कंडुलना एवं भाभी पूनम कंडुलना साप्ताहिक बाजार कुम्हारी गए थे. जहां से मुर्गा लेकर आए घर आये. विश्राम कंडुलना ने एनोस कंडुलना को मुर्गा बनाने को कहा और खुद किसी काम से बाहर चला गया. एनोस और दोनों भतीजा मुर्गा बनाने लगे. इसी बीच एनोस शराब पीने निगल गया. लौटा तो भाभी नशे की हालत में भाभी पूनम से झगड़ा करने लगा. इसी दौरान भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे भतीजे पर भी हमला कर दिया. जिससे तीनों की मौत हो गई.
विश्राम कंडुलना घर लौटा तो भाभी व बच्चों को नहीं पाया. एनोस से पूछने पर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी भाभी व बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस से मामले की शिकायत की गई. आज सुबह मुखिया मनीता लकड़ा को गांव बुलाकर बैठक की गई. लोगों की उपस्थिति में एनोस डर कर भागने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
बसिया थाना प्रभारी छोटू उरांव ने बताया कि लूगटु पंडरा टोली गांव के विश्राम कंदुलना के द्वारा भाभी व उसके दो बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. आज गांव में मुखिया को बुलाकर बैठक रखी गई. उसी में डर से विश्राम का भाई एनोस कंदुलना भागने लगा. पकड़ने जाने पर उसने पूरे मामला का खुलासा कर दिया. उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इधर शव को गोबर के ढेर से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
.
Tags: Crime News, Gumla news, Jharkhand news