होम /न्यूज /झारखंड /Jharkhand की इन 10 में से किसी University में चाहिए एडमिशन? देना होगा एंट्रेंस एग्जाम, जल्द करें आवेदन

Jharkhand की इन 10 में से किसी University में चाहिए एडमिशन? देना होगा एंट्रेंस एग्जाम, जल्द करें आवेदन

X
31

31 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख

Jharkhand News : हजारीबाग सत्र 2022-25 में अगर आप गैजुएशन करना चाहते हैं तो झारखंड के 10 चर्चित विश्वविद्यालयों में इस ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – सुबोध कुमार गुप्ता

    हजारीबाग. बिनोवा भावे (Vinoba Bhave University) सहित झारखंड के 10 विश्वविद्यालयों में दाखिले का सिस्टम बदल गया है. अब छात्र ग्रेजुएशन में सीधे नामांकण नहीं करा सकेंगे बल्कि उन्हें प्रेवश परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. इस परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को ही दाखिला मिल सकेगा. नए सत्र से यह नियम लागू होने जा रहा है. इंटर पास विद्यार्थियों को अब ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ेगा.

    बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के एडमिशन इंचार्ज इंद्रजीत कुमार ने बताया कि झारखंड के 10 विश्वविद्यालयाें, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग, रांची विश्वविद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय धनबाद, जमशेदपुर ओमेंस यूनिवर्सिटी, कोल्हान विश्वविद्यालय, सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय, झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा.

    CUET के वेबसाइट पर ऐसे करें आवेदन

    सत्र 2022-25 में जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, उन्हें CUET के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई है. फार्म ऑनलाइन करने के लिए विद्यार्थियों को 750 रूपये का शुल्क देना होगा. कैटेगरी के अनुसार उन्हें छूट भी दी जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 21 मई से 31 मई तक सभी 10 विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज के जिला मुख्यालय में कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी ही स्नातक में नामांकन ले सकेंगे. एडमिशन इंचार्ज इंद्रजीत कुमार ने बताया स्नातक में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी तीन चरण में परीक्षा देंगे.

    Tags: Entrance exams, Hazaribagh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें