सोशल मीडिया पर चल रही अपने निधन की खबर के बीच पूर्व कृषि मंत्री दयाल कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा है कि अभी मैं जिंदा हूं. हजारीबाग के पूर्व सदर विधायक और मंत्री रहे दयाल कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके निधन की बात सोशल मीडिया पर लिखी और शोक व्यक्त कर दिया, जिसके बाद अफवाहों का बाजार तेज हो गया.
और पूर्व कृषि मंत्री दयाल कुशवाहा इन दिनों बीमार चल रहे हैं. पूर्व मंत्री का इलाज
मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है जहां वह आईसीयू में भर्ती हैं. इसी दौरान हजारीबाग में सोशल मीडिया फेसबुक पर कुछ लोगों ने उनके निधन की खबर पोस्ट कर दी, लिहाजा कुशवाहा के परिजनों के साथ-साथ उनके करीबियों में भी बेचैनी बढ़ गई. सोशल मीडिया पर उड़ाई जा रही अफवाहों के बीच पूर्व कृषि मंत्री ने बयान जारी खुद अपनी स्थिति बताई.
जब इस बाबत पूर्व कृषि मंत्री के करीबी और वर्तमान में नगर निगम के उपमहापौर राजकुमार लाल राजू से पूछा गया तो वे भी सोशल मीडिया के इस कारनामे से काफी आहत नजर आए. उन्होंने निधन की खबर का खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले तमाम लोगों को से अपील की कि बिना जानकारी के सोशल मीडिया पर किसी तरह की झूठी खबर पोस्ट न करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 07, 2018, 08:42 IST