जनपद हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के समीप मंगलवार को बीएसएनएल का एक कर्मी मुद्रिका पासवान की लाश उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली. इसे अभी तक
बताया जा रहा है लेकिन आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस परिवार वालों के आने के इंतजार में है ताकि उनको पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपने के साथ पूछताछ भी कर सके कि आखिर क्या कारण था, जो मुद्रिका ने आत्महत्या की.
पुलिस को अब तक मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिसंबर माह में मृतक मुद्रिका पासवान सेवा निर्मित होने वाला था. मृतक मुद्रिका पासवान जहानाबाद का रहने वाला था और यहां अकेले रहता था. पुलिस घटना की बाबत परिजनों को सूचना दी.परिजन के आने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात पुलिस ने कही.पुलिस का कहना है कि पृथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला ही लग रहा है. कहीं ना कहीं पारिवारिक विवाद के कारण ही इस व्यक्ति ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया होगा. जब परिवार के लोग यहां पहुंचेंगे और पुलिस पूछताछ करेगी तभी घटना के पीछे के कारण वह साफ कर पाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 09, 2018, 19:28 IST