हजारीबाग के केरेडारी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास शरीक हुए. स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया और लोगों को सुना. स्वच्छता को लेकर विशेष चर्चा की. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को शौचालय बनवाने और उसके उपयोग के साथ-साथ अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की. सीएम ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को जयंती के मौके पर गांधी जी को स्वच्छ राज्य समर्पित करना है.
सीएम ने कहा कि वर्ष-2018 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में हजारीबाग राज्य में अव्वल जिला घोषित हुआ. इससे राज्य का मान बढ़ा है. यह सभी के प्रयास से संभव हो पाया है. इस दौरान सीएम ने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आयुष्मान भारत के बारे में विस्तार से समझाया.
केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए लोगों से स्वच्छ रहने का आह्वान किया. साथ-साथ ही मोदी सरकार के चार साल को उपलब्धियों भरा बताया. एनटीपीसी के मुद्दे पर सीएम की पहल की सराहना की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 28, 2018, 17:57 IST